भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) के कुलपति एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) को हटाये जाने की मांग करते हुए कहा कि यह स्तब्ध करने वाली बात है कि वे विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि की समस्या के समाधान के लिये सरकार के प्रस्ताव को लागू करने को तैयार नहीं हैं.
जोशी ने अपने ट्वीट में कहा, 'ऐसी रिपोर्ट है कि एचआरडी मंत्रालय ने जेएनयू के कुलपति को विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के मुद्दे के समाधान के लिये कुछ व्यवहार्य फार्मूला को लागू करने के लिये दो बार सुझाव दिया. उन्हें छात्रों और शिक्षकों से संवाद करने का सुझाव दिया गया.'
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने आगे कहा, 'यह स्तब्धकारी है कि कुलपति सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने पर आमदा है. यह व्यवहार निंदनीय है और मेरे विचार से कुलपति को इस पद पर नहीं बने रहने देना चाहिए.'
इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाना समाधान नहीं है.
Senior BJP leader Murli Manohar Joshi tweets," It is shocking that the VC is adamant for not implementing the govt proposal. This attitude is deplorable and in my opinion such a VC should not be allowed to continue on his post". https://t.co/pnAB8fbbxW
— ANI (@ANI) January 9, 2020
जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था. बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था. इसके बाद कुलपति को पद से हटाने की मांग की जाने लगी है.