लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की मुंगेर सीट पर राजीव रंजन सिंह और नीलम देवी के बीच है सीधा मुकाबला
मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है.
बिहार के मुंगेर (Munger) संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान होना है. इस दौरान मुंगेर के अलावा दरभंगा, बेगूसराय, उजियारपुर और समस्तीपुर संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान होगा. मुंगेर सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन की तरफ से मुंगेर सीट पर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के रूप मोकामा (Mokama) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) चुनाव लड़ेंगी तो वहीं, एनडीए की तरफ से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh) चुनावी मैदान में होंगे. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं.
योग संस्थान के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूमिहार मतदाता हैं. इसके बाद यादव, मुस्लिम, कुर्मी, और धानुक जाति के मतदाता हैं. यहां राजपूत और महादलित समुदाय के मतदाता भी प्रभावी भूमिका में रहते हैं. ललन सिंह और अनंत सिंह दोनों भूमिहार जाति से आते हैं. अनंत सिंह जेडीयू के विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं. उन्हें कभी नीतीश कुमार का करीबी बताया जाता था लेकिन बिहार में 2015 में जेडीयू-आरजेडी की सरकार बनने के बाद एक मामले में उनके जेल जाने से इन रिश्तों में तल्खी आई गई. अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच भी कभी अच्छे संबंध रहे थे.
ललन सिंह को 2009 में जीत हासिल हुई थी, जबकि पिछले चुनाव में उन्हें दूसरे नंबर पर रहना पड़ा था. इस बार वह स्वजातीय मतदाताओं के अलावा, अति पिछड़ी जाति और दलित मतदाताओं को साधने में पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के समक्ष अपने स्वजातीय मतदाताओं में सेंधमारी के अलावा आरजेडी के मजबूत ‘माय’ (मुस्लिम-यादव) समीकरण को साधने की चुनौती है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह की चुनावी जंग को तनवीर हसन ने बनाया दिलचस्प
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.
भाषा इनपुट