PM मोदी के खिलाफ राहुल गांधी दिया ने था बयान, मुंबई के माजगांव कोर्ट ने जारी किया समन- 15 फरवरी को होना है पेश
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

मुंबई:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Modi) पर दिया बयान अब भारी पड़ सकता है. दरअसल मुंबई (Mumbai) में माजगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है. समन जारी होने के बाद अब राहुल गांधी को अदालत में 15 तक पेश होना होगा. बता दें कि राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे के संबंध में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के एक कथित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा था और एक फ्रांसीसी पत्रकार का वीडियो जारी कर कहा था कि यह कमांडर इन थीफ़ ('Commander in Thief') के बारे में दुखद सच है. जिसके बाद बीजेपी भड़क गई थी और राहुल गांधी के खिलाफ अदालत जाने का फैसला लिया था.

बता दें कि कमांडर इन थीफ़ वाले ट्वीट के बाद बीजेपी नेता ने मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले भी राहुल गांधी को समन जारी किया गया था. लेकिन रिसीव नहीं किया गया. जिसके यह दुबारा समन जारी किया गया. यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने संसद में राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कुछ ट्यूब लाइट ऐसे ही होते हैं.

गौरतलब हो कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया था, उसका मूल्य पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है. मोदी सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. वहीं बीजेपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.