Mumbai Election 2024: 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मुंबई तैयार, जानें वोटरों को मिलेंगी क्या नई सुविधाएं

मुंबई में चुनाव के दौरान लंबी कतारों और कम मतदान प्रतिशत की शिकायतों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने कई नए कदम उठाए हैं.

Mumbai Election 2024: मुंबई में चुनाव के दौरान लंबी कतारों और कम मतदान प्रतिशत की शिकायतों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने कई नए कदम उठाए हैं. मुंबई के नगर आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी भूषण गगरानी ने बताया कि वोटिंग के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर प्रतीक्षा कक्ष, साफ-सुथरे शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, प्रत्येक केंद्र पर स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे, जो मतदाताओं की सहायता करेंगे.

''मतदान प्रक्रिया को तेज करने के लिए अब एक बार में चार मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि पहले एक-एक करके मतदाता जाते थे.''

ये भी पढें: Uddhav Thackeray Emotional Video: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने जारी किया इमोशनल वीडियो, जनता से की ये अपील

गगरानी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं. इसके तहत हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू किया गया है. साथ ही, 1,284 स्थानों से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए विशेष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. केंद्रों पर व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की भी गई है.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे. 100 मीटर के दायरे में फोन का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए एक लाख लोग चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिसमें 60,000 बीएमसी कर्मचारी और 25,696 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. साथ ही, जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल और फायर ब्रिगेड पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

Share Now

\