आजम खान के बचाव में उतरे मुलायम सिंह, कहा- गलत तरीके से दर्ज किए गए हैं केस, अत्याचार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान के बारे में सब जानते हैं. वो एक गरीब परिवार से आए हैं, उन्होंने किसी से पैसा नहीं लिया, कोई गलत काम नहीं किया.

मुलायम सिंह यादव (File Photo)

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने मंगलवार लगभग 2 साल बाद मीडिया को संबोधित किया. इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से मुलायम सिंह यादव अपनी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के बचाव में उतरे. मुलायम सिंह को कहा कि आजम पर गलत तरीके से केस दर्ज किए गए. उनके ऊपर बेबुनियाद जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए. आजम ने गरीबों की लड़ाई लड़ी. चंदे के पैसे से जौहर यूनिवर्सिटी बनाई, जिसमें देश-विदेश के छात्र पढ़ते हैं. हम इस कार्रवाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएंगे. मुलायम सिंह ने कहा आजम खान को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत निशाना बनाया जा रहा है.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान के बारे में सब जानते हैं. वो एक गरीब परिवार से आए हैं, उन्होंने किसी से पैसा नहीं लिया, कोई गलत काम नहीं किया. सब पत्रकार आजम के बारे में सारा सच जानते हैं. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम ने चंदे से भीख मांगकर यूनिवर्सिटी बनाई और राज्य सरकार ने आजम की सारी जिंदगी की मेहनत 2 बीघा जमीन के लिए 27-28 गंभीर मुकद्दमे दर्ज कर दिए.

यह भी पढ़ें- एसपी सांसद आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, 29 मुकदमों में अग्रिम जमानत याचिका खारिज.

आजम खान के बचाव में उतरे मुलायम सिंह-

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुलायम सिंह यादव भावुक भी दिखे और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करेंगे और वे खुद भी आंदोलन में शामिल होंगे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान के खिलाफ अगर कुछ भी गलत हुआ तो वे बर्दास्त नहीं करेंगे.

Share Now

\