हार से बौखलाई ममता बनर्जी को बड़ा झटका, आज बीजेपी का दामन थामेंगे TMC के 3 विधायक और 40 पार्षद?
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि पहले टीएमसी के 2 विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन यह संख्या अब 3 हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के 2 और माकपा के एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की अच्छी जीत के बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय (Subhrangsu Roy) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो विधायक मंगलवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. ये दोनों विधायक शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं. इन तीनों नेताओं को दिल्ली में शाम 4 बजे बीजेपी दफ्तर (BJP Office) में पार्टी में शामिल कराने की तैयारी है. इन 3 नेताओं के अलावा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से 40 पार्षद भी दिल्ली पहुंचे हैं जो बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी का दामन थामने वाले ये पार्षद 24 परगना जिले के कंचरापारा, हलिशहर और नैहाती नगर पालिका के हैं.
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि पहले टीएमसी (TMC) के 2 विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन यह संख्या अब 3 हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के 2 और माकपा के एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़े-Lok Sabha Election Result 2019: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी बंगाल में सांप्रदायिक जहर फैलाकर जीती
बता दें कि शुभ्रांशु (Subhrangsu) मुकुल रॉय के पुत्र हैं, ऐसी भी खबर आ रही है, वह अपने साथ टीएमसी के 29 पार्षद भी लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाने के लिए लेकर आने वाले है.
इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बंगाल में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने बड़ी जीत हासिल की है और 2014 में मात्र 2 सीटों पर सिमटी बीजेपी (BJP) इस बार 18 सीटें जीत कर आई है. इस जीत में मुकुल रॉय (Mukul Roy) का बड़ा रोल है. रॉय पूर्व में टीएमसी (TMC) के कद्दावर नेता रहे हैं जो बाद में बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. इनकी रणनीतियों ने बीजेपी को बड़ी कामयाबी दिलाने में बड़ा योगदान दिया है.
बीजेपी (BJP) की इस जीत में मुकुल रॉय (Mukul Roy) और बंगाल बीजेपी (West Bengal BJP) के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा रोल है. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) के लिए जबरदस्त नतीजे पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आए जहां उसने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पसीने छुड़ा दिए. आठ साल से सत्तारूढ़ तृणमूल को अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व वाली बीजेपी ने सबसे बड़ा उलटफेर दिखाया.