मुख्तार अब्बास नकवी का प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस को इस राजनीतिक पर्यटन का फायदा नहीं मिलेगा
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला है. नकवी ने कहा कि प्रियंका के राजनीतिक पर्यटन का फायदा कांग्रेस को नहीं मिलेगा.
लोकसभा चुनाव (General Election) से पहले अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश में जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. 'गंगा यात्रा' के बाद अयोध्या दौरे पर निकली प्रियंका गांधी पर बीजेपी शुरुआत से ही हमलावर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास (Mukhtar Abbas Naqvi) ने प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला है. नकवी ने कहा कि प्रियंका के राजनीतिक पर्यटन का फायदा कांग्रेस को नहीं मिलेगा.
बता दें कि प्रियंका गांधी अपने अयोध्या दौरे पर हैं. यह उनकी पहली अयोध्या यात्रा है. प्रियंका के अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी समेत पूरा संत समाज इस यात्रा को सियासी स्टंट बता रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग राम का नाम लेने से कतराते थे, वह आज मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. वही लोग आज रामभक्त बन गए हैं. जो लोग गंगा की तरफ कभी देखने नहीं आए आज गंगा मां का सहारा लेकर वोट मांग रहे हैं. यह भी पढ़ें- बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, संबित पात्रा ने पूछा- गांधी परिवार कोई काम नहीं करता फिर कहां से आई खरबों की संपत्ति?
टेम्पल रन से नहीं मिलेंगे वोट
इसी क्रम में बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में अयोध्या का विकास नहीं किया. कांग्रेस की सरकारों ने अयोध्या की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने से वोट नहीं मिलेगा, जो विकास करेगा वही देश पर राज करेगा.
गांधी परिवार के लिए चुनाव पिकनिक की तरह
इससे पहले प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने प्रियंका की बोट यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि 'गांधी परिवार के लिए तो हर चुनाव पिकनिक की तरह है. चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस वाले उत्तर प्रदेश आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद वे स्विट्जरलैंड या इटली रवाना हो जाते हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश दौरे पर निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार अयोध्या पहुंच रहीं हैं जहां वो कार्यकर्ताओं से मिलेंगी और रोड शो करेंगी. यूपी कांग्रेस के अंदर जान फूंकने के लिए दनादन दौरे कर रहीं प्रियंका अब अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनौती देंगी. इससे पहले वह प्रयाग से वाराणसी तक की बोट यात्रा कर चुकी हैं. उन्होंने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. अयोध्या में प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) के कार्यक्रम की बात करें तो अमेठी और रायबरेली की तरह अयोध्या में भी वो कार्यकर्ताओं से मिलेंगी, नुक्कड़ सभाएं करेंगी और रोड शो भी करेंगी.