केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की सेहत में सुधार, जल्द ही लौटेंगे स्वेदश

अमेरिका में इलाज करवा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा है कि उनकी सेहत में काफी सुधार है और वह जल्द ही दिल्ली लौटेंगे. जेटली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अरुण जेटली का 14 मई को गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था ( photo credit: ANI )

अमेरिका में इलाज करवा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा है कि उनकी सेहत में काफी सुधार है और वह जल्द ही दिल्ली लौटेंगे. जेटली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

जेटली ने कहा, "मेरी सेहत में काफी सुधार है. आपको ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा." उनसे जब पूछा गया कि वह दिल्ली कब लौट रहे हैं? उन्होंने कहा, "आशा है जल्द ही."

यह भी पढ़ें- Budget 2019: अरुण जेटली बोले- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू न बहाएं विपक्ष, बजट को चुनावी कहे जाने का किया बचाव

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार का पांच बजट पेश कर चुके जेटली एक पखवाड़े से अधिक समय से अमेरिका में इलाज करवा रहे हैं. बता दें कि रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के पास इस समय वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है, जिन्होंने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया. अरुण जेटली इस समय बिना विभाग के मंत्री हैं

Share Now

\