भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान को लेकर बीजेपी उनपर हमलवार हो गई है. दरअसल कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. उन्होंने कहा, विश्व भारत की ओर देख रहा है. अमेरिका में लोग इंडियन टैक्सी में बैठना भी पसंद नहीं करते हैं. इसी बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. ‘भारत महान नहीं, भारत बदनाम है’- पत्रकार के सवाल पर बोले मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ.
कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए. क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सीएम शिवराज ने कहा, 'सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है.' उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे.
सीएम शिवराज का पलटवार
सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे: मध्य प्रदेश CM https://t.co/tH0QQFtxer pic.twitter.com/okbek12zsi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी कमलनाथ के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हों या कमलनाथ हों वे भारत में पैदा हुए हैं और इसी देश को बदनाम कर रहे हैं. जिस देश को वे बदनाम कर रहे हैं क्या वे इसे छोड़कर रहने के लिए दूसरे देश में जाएंगे?