नई दिल्ली, 17 सितंबर. लोकसभा (Loksabha) ने मंगलवार को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को हरी झंडी दे दी है. हालांकि इस विधेयक के पास होने के बाद विपक्ष लगातार इस मसले पर केंद्र पर हमलवार है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने इस विधेयक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. फारूक अब्दुला ने कहा कि यह किसानों के लिए समस्याजनक है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार फारूक अब्दुला ने कहा कि किसानों के लिए यह समस्याजनक है. अगर हम वास्तव में किसानों को बचाना चाहते हैं तो इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. वहीं किसानों को लेकर पास किया गया यह बिल अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का प्रावधान करता है. यह भी पढ़ें-JP Nadda on Agriculture Reform Bills: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में ये बिल बहुत महत्वपूर्ण
ANI का ट्वीट-
This is problematic for the farmers. This should be reconsidered if we really want to save farmers: National Conference MP, Farooq Abdullah on Bills for farmers in Parliament pic.twitter.com/VQa8e8KUWw
— ANI (@ANI) September 17, 2020
गौरतलब है कि इस बिल को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि इससे किसानों को काफी फायदा होगा. उन्होंने बिल का समर्थन करते हुए आगे कहा था कि यह विधेयक किसानों को ध्यान में रखकर लाया गया है.