मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, साल में 10 लाख नौकरी और महिला सशक्तिकरण का वादा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है. घोषणापत्र में राज्य के किसानों के लिए पार्टी ने कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई बड़े वादे किए हैं.

MP: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र (Photo Credit-Twitter BJP)

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है. घोषणापत्र में राज्य के किसानों के लिए पार्टी ने कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई बड़े वादे किए हैं. पार्टी ने करीब 17 लाख छोटे किसानों को बड़ी सौगात देने का वादा किया गया है. साथ ही इस बार खास बात यह है कि पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया गया है, जिसे नारी शक्ति संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

शनिवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी ने दृष्टिपत्र जारी किया. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार सत्ता में वापसी की जद्दोजहत कर रही है. इस कोशिश में बीजेपी ने जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा कराने का वादा किया है. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी के बयान पर चिदंबरम का पलटवार, ट्वीट कर गिनाए 15 गैर गांधी परिवार के अध्यक्षों के नाम

सीएम ने युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

महिलाओं के लिए सरकार की विशेष सौगात 

घोषणा पत्र में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी की राज्य में फिर से सरकार बनती है तो बारहवीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वाली लड़कियों को उनकी सरकार स्कूटी देगी.

महिलाओं से जुड़े मुद्दे को विशेष बताते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इस बार सरकार ने 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' प्रस्तुत किया है जिसमें में महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा. इसके अलावा तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा.

इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने राज्य को बर्बाद कर दिया था. एक युग कॉंग्रेस का था 1993 से 2003 का, जब कांग्रेस गई तो मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह कर गई थी. वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने राज्य का जो विकास किया है, आज कोई नहीं कह सकता कि बीमारू में 'म' मध्यप्रदेश का था.

बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश के 53 जिलों में विधानसभा की 230 सीटें हैं.

Share Now

\