मध्य प्रदेश कांग्रेस में ऑल इज नॉट वेल, सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच टकराव, इस हफ्ते मुलाकात कर सुलझा सकते हैं मतभेद

बता दें कि 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों बड़े नेताओं के बीच तकरार की स्थिति देखि जा रही है. दोनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे मगर अंत में राहुल गांधी ने कमलनाथ को सीएम बनाया. वे सिंधिया को मनाने में कामयाब रहे. 2019 आम चुनाव में हालांकि सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा.

कमलनाथ और सिंधिया (Photo Credits: Twitter)

Kamalnath and Jyotiraditya Scindia Tussle: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जारी शब्द युद्ध के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए दोनों नेताओं के इस हफ्ते मुलाकात करने की संभावना है. कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि दोनों नेता सत्ता में आने से पहले मध्य प्रदेश की जनता से पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए मुलाकात करेंगे.

बावरिया ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘‘कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया इस हफ्ते मुलाकात करेंगे और लंबित मुद्दों पर काम करेंगे तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोगों की चिंताओं और मांगों का समाधान खोजेंगे.’’

बता दें कि 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों बड़े नेताओं के बीच तकरार की स्थिति देखि जा रही है. दोनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे मगर अंत में राहुल गांधी ने कमलनाथ को सीएम बनाया. वे सिंधिया को मनाने में कामयाब रहे. 2019 आम चुनाव में हालांकि सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा.

हाल ही में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों का समर्थन किया था और उनके साथ सड़क पर उतरने का बयान दिया था. इस बयान से  मुख्यमंत्री कमलनाथ नाराज हुए थे और उन्होंने तल्ख प्रतिक्रिया दी थी.

Share Now

\