भोपाल: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल (Modi Govt 2.0) को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के नाम में एक मंत्र छुपा है. मोदी केवल एक नाम नहीं है. मोदी (MODI) नाम में एक मंत्र छुपा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पहला अक्षर M 'मोटिवेशन' वह भारत को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करते हैं और हमें प्रेरित करते हैं. O 'ऑपरचुनिटी' वह देश के छिपे हुए अवसरों को बाहर लाने का काम करते हैं. D 'डायनेमिक लीडरशिप', I 'इंस्पायर, इंडिया'. उन्होंने हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया.
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, मोदी नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है. उन्होंने कहा, जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं. ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नई ऊर्जा से भर देता है. यह भी पढ़ें- One Year of Modi Govt 2.0: पीएम मोदी ने लिखा जनता को पत्र, कहा- हम विजयी होंगे, अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और भविष्य भी.
मोदी मंत्र से मिलती है नई ऊर्जा-
'Modi' name has a mantra. M for 'motivational'. He works to take India to greater heights&motivates us. O for 'Opportunity', he works to bring out nation's hidden opportunities. D for 'Dynamic leadership'. I for 'inspire', 'India'. He inspires us to make India self-reliant: MP CM pic.twitter.com/cFwJtx5AqP
— ANI (@ANI) May 30, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जब हम सब मोदी मोदी कहते हैं, तो यह केवल एक नाम नहीं, एक मंत्र के रूप में हमें ऊर्जा, प्रेरण और विश्वास से भरता है. ऐसे महान नेता को दूसरे के कार्यकाल के पहले बरस के पूर्ण होने पर बधाई देते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 की समाप्ति, सीएए कानून, अयोध्या में मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून और अब आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज, सचमुच में भाग्यशाली हैं हम, जो हमें ऐसा नेतृत्व मिला है.