MP By Election 2020: एमपी उपचुनाव से पहले दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल, सपा प्रत्याशी ने लगाया ये आरोप
मध्य प्रदेश में उपचुनाव (By-election) के लिए वोटिंग से पहले सियासी माहौल गरम हो गया. नेताओं की एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है. इसी बीच बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का नया मुद्दा मिल गया है. दरअसल इस प्रचार और बयानबाजी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की आवाज बताई जा रही है. दिग्विजय सिंह के कथित वायरल ऑडियो पर मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार रोशन मिर्जा पाना वापस लेने को कहा है. वहीं, मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार रोशन मिर्जा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें फोन किया और मुझे आगामी उपचुनावों से हटने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मैं आपको पार्षद का टिकट दूंगा. मैंने उनसे कहा कि मैं पीछे नहीं हटूंगा और चुनाव लडूंगा. हालांकि, लेटेस्ट ली ऐसी किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव (By-election) के लिए वोटिंग से पहले सियासी माहौल गरम हो गया. नेताओं की एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है. इसी बीच बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का नया मुद्दा मिल गया है. दरअसल इस प्रचार और बयानबाजी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की आवाज बताई जा रही है. दिग्विजय सिंह के कथित वायरल ऑडियो पर मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार रोशन मिर्जा पाना वापस लेने को कहा है. वहीं, मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार रोशन मिर्जा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें फोन किया और मुझे आगामी उपचुनावों से हटने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मैं आपको पार्षद का टिकट दूंगा. मैंने उनसे कहा कि मैं पीछे नहीं हटूंगा और चुनाव लडूंगा. हालांकि, लेटेस्ट ली ऐसी किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं, ऑडियो को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता लोकेंद्र मिश्रा तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह चुनाव के आखिरी चरण में अपने छेद से बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह लोकतंत्र में नहीं बल्कि प्रबंधन में विश्वास करते हैं. उन्होंने अतीत में कहा है कि चुनाव प्रबंधन द्वारा जीते जाते हैं. इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उपचुनावों में अपनी हार को भांपते हुए बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है.
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होना है. इस साल की शुरूआत में कांग्रेस के 22 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कमल नाथ की सरकार गिर गई थी. उसके बाद से कांग्रेस विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. वहीं उपचुनाव में जीत के कमलनाथ एक बार फिर से अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं.