MP By Poll Election 2020: अब इमरती देवी की फिसली जुबान, कमलनाथ की मां-बहन को कहा 'आइटम'

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को लेकर 'आइटम' वाले बयान के बाद मामला तूल पकड़ गया. जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गई. इसके अलावा राष्ट्रिय महिला योग के पास भी पहुंचा. वहीं, इस बाद से ही तंज का दौर शुरू है. इस बवाल के बीच बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी कमलनाथ की मां और बहन को आइटम बोल रही हैं. वहीं, इस वीडियो के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है. इमरती देवी के वीडियो को कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीटर पर शेयर किया है.

कमलनाथ व इमरती देवी (Photo Credits ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को लेकर 'आइटम' वाले बयान के बाद मामला तूल पकड़ गया. जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गई. इसके अलावा राष्ट्रिय महिला योग के पास भी पहुंचा. वहीं, इस बाद से ही तंज का दौर शुरू है. इस बवाल के बीच बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी कमलनाथ की मां और बहन को आइटम बोल रही हैं. वहीं, इस वीडियो के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है. इमरती देवी के वीडियो को कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीटर पर शेयर किया है.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर कहा कि, छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले, संसद के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिये इमरती देवी के मधुर वचन. वहीं इस बयान के बाद अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि उपचुनाव के दौरान जैसे बीजेपी ने कमलनाथ के बयान का मुद्दा बनाया और कांग्रेस भी उसी राह पर चल सकती है. यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi on Kamal Nath's Item Remark: कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मैं इस प्रकार की भाषा की नहीं करता सराहना, यह दुर्भाग्यपूर्ण.

प्रमोद आचार्य का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पिछले रविवार को डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान कमल नाथ ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया था, जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया. हालांकि कमल नाथ ने इस पर सफाई भी दी और कहा था कि उन्हें इमरती देवी का नाम अचानक से याद नहीं आ रहा था जिसके चलते उन्होंने आइटम कह दिया. कांग्रेस ने ये भी कहा था कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विरोध कर रही है.

Share Now

\