MP By-Election Results 2020: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज, कहा-नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव् 2020 के नतीजे आज आने वाले हैं. वोटों की गिनती जारी है. उपचुनाव के नतीजे कई मायनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के लिए खास हैं. बीजेपी के ज्यादा सीट जीतने से सिंधिया का कद बढेगा जबकि शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी सेफ रहेगी. इसी बीच सूबे की 28 सीटों पर वोटों की गिनती मंगलवार सुबह शुरू हुई थी. बीजेपी की बढ़त बरकरार है. चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार बीजेपी ने एक सीट पर जीत का परचम लहराया है और 19 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 10 नवंबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 (MP By-Election Results 2020) के नतीजे आज आने वाले हैं. वोटों की गिनती जारी है. उपचुनाव के नतीजे कई मायनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के लिए खास हैं. बीजेपी के ज्यादा सीट जीतने से सिंधिया का कद बढेगा जबकि शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी सेफ रहेगी. इसी बीच सूबे की 28 सीटों पर वोटों की गिनती मंगलवार सुबह शुरू हुई थी. बीजेपी की बढ़त बरकरार है. चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार बीजेपी ने एक सीट पर जीत का परचम लहराया है और 19 सीटों पर आगे चल रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है। जनता और प्रशासन के बीच है. नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया. इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है वो स्वीकार करते हैं. जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh ByPoll Result LIVE News Updates: मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी 21 और कांग्रेस 6 और अन्य 1 सीटों पर आगे

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी उम्मीदवार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की जीत पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जी को भारी बहुमत से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| बदनावर विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार.

Share Now

\