मध्यप्रदेश में कई बीजेपी विधायक कांग्रेस के संपर्क में
कमलनाथ (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 25 जुलाई : मध्यप्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) के बीजेपी में सेंधमारी के प्रयास थम नहीं हैं. कांग्रेस की ओर से कई बीजेपी विधायकों के संपर्क में होना का दावा किया जा रहा है, वहीं बीजेपी (BJP) के एक विधायक के वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से कथित तौर पर मुलाकात की चर्चा है. राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. दोनों दलों की बंद कमर में बैठकें हो रही है.

आगे की रणनीति बन रही है. इसी बीच तीन विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही जा रही है. राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा भी कह चुके हैं कि बीजेपी के विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने भी दावा किया कि बीजेपी के चार विधायक उनके संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ जब कहेंगे, इन विधायकों को साथ लेकर वह उनके सामने हाजिर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: कांग्रेस का दावा- बीजेपी के कई विधायक संपर्क में, एक ने की सीएम कमलनाथ से मुलाकात

कांग्रेस के सूत्रों का दावा है कि तीन विधायक सीधे तौर पर कांग्रेस के संपर्क में हैं. बीजेपी विधायक संजय पाठक गुरुवार को वल्लभ भवन में नजर आए तो कथित तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी मुलाकात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया. इस संदर्भ में संजय पाठक की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. पाठक पूर्व में कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने दोपहर में संवाददाताओं से कहा कि उनके कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के नेताओं से संबंध हैं, मगर फिलहाल उनका घर बीजेपी है.