मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा जीत का दम, कहा- 11 दिसंबर को लोग बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo: IANS)

MP Assembly Elctions 2018: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी हैं. ख़बरों के अनुसार मतदान के शुरुआती एक घंटे में लगभग छह फीसदी मतदान हुआ. राज्य में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत का दम भरा है. बता दें कि सिंधिया को प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ग्वालियर में वोट डालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरोसा जताया कि प्रदेश की जनता बीजेपी के शासन को ख़त्म कर कांग्रेस का साथ देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से 11 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुखिया हैं. कांग्रेस ने सत्ता परिवर्तन के लिए खूब जोर लगाया है. अपनी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार प्रदेश की यात्रा की और लोगों से संवाद किया. अब देखना दिलचस्प होगा की जनता राहुल गांधी को साथ देती है या चौथी बार बीजेपी को मौका. इन चुनावों के नतीजे 11 दिसम्बर को आएंगे.