केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को 'फादर ऑफ द नेशन' कहे जाने पर जिसे गर्व नहीं वह खुद को भारतीय नहीं समझता

जितेंद्र सिंह ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है. अगर किसी व्यक्ति को इस पर गर्व महसूस नहीं होता है, तो शायद वह खुद को भारतीय नहीं मानता है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Photo Credit-Facebook)

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहे जाने पर अगर किसी को इस पर गर्व नहीं होता है, तो हो सकता है कि वह खुद को भारतीय नहीं मानता हो. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है. अगर किसी व्यक्ति को इस पर गर्व महसूस नहीं होता है, तो शायद वह खुद को भारतीय नहीं मानता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा यह सभी के लिए गर्व का विषय है.

जितेंद्र सिंह ने कहा "अगर देश के बाहर से अमेरिकी राष्ट्रपति का साफ और निष्पक्ष नजरिया आता है, तो मुझे लगता है कि सभी भारतीय नागरिकों को, राजनितिक संबद्धता से हटकर इसपर गर्व महसूस करना चाहिए." जितेंद्र सिंह ने आगे कहा ''पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी प्रधानमंत्री की प्रसंशा में इस तरह की बात कही है, यह सभी के लिए गर्व की बात है, हर भारतीय को इसपर गर्व होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा- आपके पास अच्छे पत्रकार हैं, काश मेरे पास भी ऐसे जर्नलिस्ट होते.

जिसे गर्व नहीं वह खुद को भारतीय नहीं समझता-

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था, 'मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था. वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन पीएम मोदी सबको साथ लेकर आए. जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है. शायद वह भारत के पिता हैं. हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे.' ट्रंप ने कहा था पीएम मोदी को लोग पसंद करते हैं. लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के इंडियन वर्जन हैं.' एल्विस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और ऐक्टर थे. उन्हें 'किंग ऑफ रॉक ऐंड रोल' कहा जाता था.

Share Now

\