मुरादाबाद: नए साल का आगाज होते ही देश में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने गठबंधन (SP-BSP Alliance) का ऐलान करते हुए लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया. उधर, इस गठबंधन से बाहर किए जाने के बाद कांग्रेस ने अपने दम पर उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. दरअसल, सभी विपक्ष की सभी पार्टियां केंद्र की बीजेपी सरकार को शिकस्त देने के हर हथकंडे अपना रही है.
उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी ने गठबंधन (SP-BSP Alliance) का ऐलान करके बीजेपी को शिकस्त देने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया है और दोनों पार्टियों के बीच हुए इस चुनावी गठबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह के बीच ये कार्यकर्ता अपनी मर्यादा का उल्लंघन करते नजर आए.
दरअसल, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में बीएसपी-एसपी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने एक सभा का आयोजन किया. इस दौरान बीएसपी नेता विजय यादव (Vijay Yadav) के बोल इस कदर बिगड़ गए कि उन्होंने अपनी मर्यादा का उल्लंघन करते हुए यह कह दिया कि लोकसभा चुनाव में इन बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे.
#WATCH BSP leader Vijay Yadav in Moradabad: Inn BJP waalon ko toh dauda dauda kar maarenge. Ghabrane ki zaroorat nahi hai. Aaj inhe nani yaad aagai hogi, mari hui nani, ki SP-BSP ek hogaye. (Note: Strong language) (15.01.2019) pic.twitter.com/Y5jkzB0Hs0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2019
उनका ये विवादित बोल यहीं नहीं थमें, उन्होंने बीजेपी को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार देते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है आज उन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि सपा-बसपा एक हो गए हैं. यह भी पढ़ें: मायावती ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- BSP-SP के गठबंधन ने बीजेपी की उड़ाई नींद
गौरतलब है कि अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे गठबंधन ने सत्तारूढ़ बीजेपी व अन्य पार्टियों की रातों की नींद उड़ा दी है. मायावती ने कहा कि मोदी बहुत-सी जगहों पर कई रैलियां कर रहे हैं. वह पहले की तरह ही लोगों से फिर से बहुत से झूठे वादे कर रहे है और इन वादों पर भी कोई काम नहीं होगा.