मॉनसून सत्र: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

मोदी सरकार इस सत्र में तीन तलाक बिल, भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा जैसे कई महत्वपूर्ण बिलों को पास करवाने की कोशिश करेगी

संसद भवन (Photo Credits : Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र को कामयाब बनाने के लिए जहां सरकार ने सभी दलों से सहयोग मांगा है तो वहीं विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली हैं. कांग्रेस इस सत्र में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) तथा महिला सुरक्षा के मुद्दे उठाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इस सत्र को सफल बनाने के लिए हम सरकार का सहयोग करेंगे. हमें उम्मीद है कि हमें देश के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने दिए जाएंगे." विपक्षी दल अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक का मुद्दा भी उठाएंगे. विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद पांच दिन के अंदर इस बैंक में 745 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे.

मोदी सरकार इस सत्र में तीन तलाक बिल, भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा जैसे कई महत्वपूर्ण बिलों को पास करवाने की कोशिश करेगी. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों से मॉनसून सत्र को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्र में महिला आरक्षण बिल पास कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने कहा है कि वह दूसरे अन्य दलों के साथ मिलकर एक बार फिर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देगी. यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा.

Share Now

\