मोदी ने पुतिन को रूसी कलाकार द्वारा गाये गये भजन ‘वैष्णव जन तो’ का वीडियो दिखाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक रूसी कलाकार द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो’ का वीडियो मोबाइल फोन पर दिखाया. इससे इन दोनों नेताओं के बीच करीबी दोस्ती होने का पता चलता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit: Getty )

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक रूसी कलाकार द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो’ का वीडियो मोबाइल फोन पर दिखाया. इससे इन दोनों नेताओं के बीच करीबी दोस्ती होने का पता चलता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर एक क्लिप डाला जिसमें मोदी पुतिन को वीडियो दिखाते दिख रहे हैं. मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की और यह क्लिप तभी की है.क्लिप में पुतिन पूरी उत्सुकता के साथ भजन का वीडियो देखते नजर आ रहे हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि भारत और रूस के युवाओं, खास तौर पर स्कूली बच्चों के बीच मेलमिलाप द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘अभूतपूर्व स्तर’’ पर ले जाने के लिए संभवत: ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ होगा और यह दीर्घावधि सहयोग का आधार बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन ने भारत के ‘अटल इनोवेशन मिशन’ (एआईएम) और रूस के सिरीयस एजूकेशनल सेंटर की कुछ युवा प्रतिभाओं से बातचीत की.

Share Now

\