Modi-Melony Selfie: जी7 सम्मेलन में मोदी-मेलोनी की सेल्फी ने मचाई धूम, देखें प्रधानमंत्री की ये वायरल तस्वीर

नई दिल्ली, भारत: जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं.  इस बीट इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की सेल्फी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में दोनों देश के प्रधानमंत्री बेहद खुश नजर आ रहे हैं. समिट में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर भारतीय अंदाज में नमस्ते किया.

G7 समिट में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.

समिट में मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच भी मुलाकात हुई। दोनों नेता गले लगे. इसके बाद द्विपक्षीय बैठक हुई. जंग शुरू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब मोदी जेलेंस्की से मिले. इससे पहले पिछले साल दोनों नेताओं ने जापान में G7 समिट में मुलाकात की थी. PM मोदी लगातार 5वीं बार G7 समिट में शामिल हुए हैं.