2019 लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, धान का समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ा
किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, धान का समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि सरकार ने केंद्र ने धान के समर्थम मूल्य में 200 रुपये का इजाफा कर दिया है. मोदी कैबिनेट ने आज सुबह 11 बजे बैठक के दौरान कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। पिछले साल सामान्य ग्रेड के धान की एमएसपी 1,550 रुपये प्रति क्विंटल थी. इस बार जो मूल्य बढ़ाया गया है वो मोदी सरकार के द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

खरीफ की फसल में धान और रागी की फसल सबसे अहम है, जिसमें रागी का एमएसपी 900 रुपए से 2700 रुपए प्रति क्विटंल तक की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं धान में भी दो सौ रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और नीति आयोग के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने पीएम के सामने ये मांग रखी थी.

मोदी सरकार के इस फैसले से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रदेशों के किसानों को राहत मिलेगी और काफी लंबे समय से किसानों की मांग हो रही थी.

बता दें कि पिछले हफ्ते गन्ना किसानों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने यह वादा किया था कि खरीफ सीजन के लिए फसलों के इनपुट कॉस्ट के 150 फीसदी तक एमएसपी करने की योजना को लागू किया जाएगा.