नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शपथ ग्रहण के लिए आज राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली प्रचंड जीत के बाद आज शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 68 साल के नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) से ये नेता मंत्री बनने जा रहे हैं.
देखें पश्चिम बंगाल के मंत्रियों की लिस्ट-
बाबुल सुप्रियो
देबोश्री चौधरी
बता दें कि पहले से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि नए मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में बीजेपी की बढ़ती ताकत प्रतिबिंबित हो सकती है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के कारण इस राज्य के पार्टी नेताओं को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिलने की बात कही गई थी. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के परिजन पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित
गौरतलब है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की और उसका वोट प्रतिशत 2014 के 17 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 40.5 प्रतिशत तक बढ़ गया. यहां तक कि जिन सीटों पर टीएमसी जीती वहां भी बीजेपी दूसरे नंबर पर रही जबकि वाम दल के हिस्से तीसरा स्थान आया. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चुनावी चिह्ल कमल को खिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुकुल रॉय के अनुसार, यह जीत अनुमान के अनुरूप थी.