लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ SC पहुंची कांग्रेस, आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनवाई आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. SC आज सुनवाई करेगा कि क्या पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान और भाषणों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2019) प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पर आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) उल्लंघन के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई होगी. SC आज सुनवाई करेगा कि क्या पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान और भाषणों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं.
दरअसल, कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को जल्द से जल्द यह निर्देश दे कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उस पर आयोग कार्रवाई करे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम और अमित शाह ने वोट मांगने के लिए सशस्त्र बलों और रक्षाकर्मियों का उल्लेख किया है. मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी गई अर्जी में 10 मार्च से पीएम मोदी और अमित शाह के कथित रूप से विवादित भाषणों की सूची सौंपी है. 10 मार्च को ही चुनाव की घोषणा हुई थी और आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी.
बता दें कि चुनाव आयोग ने नेताओं को चुनाव प्रचार में सेना के नाम का प्रयोग करने के लिए साफ तौर पर मना किया था. कांग्रेस बार-बार पीएम मोदी और बीजेपी के नेताओं पर आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप लगा रही है.