MNS चीफ राज ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा - राहुल गांधी अब पप्पू से परम पूज्य हो गए हैं
देश में हुए पांचो राज्यों के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आ चूका है. जिसमें इस बार कांग्रेस (Indian National Congress) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शानदार प्रदर्शन किया है.
देश में हुए पांचो राज्यों के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आ चूका है. जिसमें इस बार कांग्रेस (Indian National Congress) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शानदार प्रदर्शन किया है. इन जगहों पर कांग्रेस की जीत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिन्हें विपक्षी दलों द्वारा 'पप्पू' बुलाया जाता था, वे अब 'परम पूज्य' हो गए हैं. एमएनएस प्रमुख का यह बयान भाजपा शासित तीनों राज्यों में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद आया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि गुजरात में राहुल गांधी अकेले पड़ गए थे कर्नाटक और अब भी. अब पप्पू परम पूज्य हो गए हैं. क्या उनके नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाएगा, ये आप देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे का सनसनी खेज आरोप, कहा- राम मंदिर के नाम पर सरकार ओवैसी के साथ मिलकर देश में दंगा करा सकती है
बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. जिसमें कांग्रेस ने इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है. वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में पार्टी बहुमत के करीब है. हालांकि तेलंगाना (Telangana) और मिजोरम (Mizoram) में उसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के हाथों हार का सामना पड़ा है. तेलंगाना और मिजोरम में भाजपा भी बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई और इन दोनों जगहों पर पार्टी को 1-1 सीटें हासिल हुई है.