केरल के कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम.एम. लॉरेंस के बेटे अब्राहम लॉरेंस बीजेपी में हुए शामिल
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

कोच्चि, 1 नवंबर: केरल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्‍सवादी (Communist Party of India-Marxist) को एक झटका लगा है. उसके सबसे बड़े नेताओं में से एक एम.एम. लॉरेंस (M. M. Lawrence) के बेटे शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. पेशे से वकील रहे अब्राहम लॉरेंस ने शनिवार को बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह पार्टी में हालिया घटनाओं से तंग आ चुके हैं.

उनका स्वागत बीजेपी प्रवक्ता ए.एन. राधाकृष्णन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) आधिकारिक तौर पर अगले सप्ताह एक ऑनलाइन समारोह के माध्यम से उन्हें पार्टी में शामिल करेंगे. एम.एम. लॉरेंस (91), इडुक्की से पूर्व लोकसभा सदस्य, पार्टी की पूर्व-केंद्रीय समिति के सदस्य थे. वह एक बहुत लोकप्रिय ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता भी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज फिर हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, दिनभर में 4 चुनावी जनसभाएं- CM नीतीश होंगे साथ

अपनी उम्र के कारण लॉरेंस अब एक सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं, हालांकि वे कई बार पार्टी की बैठकों में भाग लेते हैं. समाचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अनुभवी नेता ने कहा कि उनका बेटा कभी भी कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य नहीं रहा और यह निर्णय पूरी तरह से उनके बेटे का रहा है, जिसके लिए वह सहमत नहीं थे. लॉरेंस की बेटी का बेटा भी बीजेपी का सदस्य है.