AAP विधायक एनडी शर्मा ने सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर 21 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप, बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बदरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने मुझे अपने आवास पर यह कहते हुए बुलाया था कि राम सिंह नेताजी 20-21 करोड़ रुपए देकर बदरपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट चाहते हैं. उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन मैंने मना कर दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किए जाने के बाद बदरपुर से आप विधायक एनडी शर्मा (MLA ND Sharma) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. दरअसल, आप ने अपने उम्मीदवारों की इस लिस्ट से विधायक एनडी शर्मा का टिकट काट दिया है और उनकी जगह कांग्रेस के पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी (Ram Singh Netaji) को बदरपुर (Badarpur) से टिकट दिया है. राम सिंह नेताजी को टिकट दिए जाने से नाराज एनडी शर्मा ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर कई आरोप भी लगाए हैं.
बदरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने मुझे अपने आवास पर यह कहते हुए बुलाया था कि राम सिंह नेताजी (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपए देकर बदरपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट चाहते हैं. उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन मैंने मना कर दिया और वहां से चला गया. यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, नई दिल्ली से केजरीवाल उतरेंगे मैदान में
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे आप विधायक एनडी शर्मा
एनडी शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पर बदरपुर विधानसभा का टिकट 21 करोड़ रुपए में राम सिंह नेताजी को बेचने का आरोप लगाया है. टिकट न दिए जाने से नाराज एनडी शर्मा ने कहा कि बदरपुर में जब आप को कोई नहीं जानता था, तब तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मैंने गली-गली में पोस्टर लगाए थे और घर-घर जाकर पार्टी को पहचान दिलाई. बहरहाल, अब पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एनडी शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.