Mizoram Election Results 2023: मिजोरम चुनाव में MNF को बड़ा झटका, रुझानों में ZPM ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हैं. शुरूआती रुझानों में ZPM बहुमत का आंकड़ा 21 को पर कर लिया है. जो मिजोरम के चुनाव में MNF के लिए बड़ा झटका है

Mizoram-Assembly-Election-Results-2023

Mizoram Assembly Election Results 2023: मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हैं. शुरूआती रुझानों में ZPM बहुमत का आंकड़ा 21 को पार कर लिया है. जो मिजोरम के चुनाव में MNF के लिए बड़ा झटका है. कहा जा रहा है कि मणिपुर में भड़की हिंसा का असर मिजोरम एम् दिखा. जिससे नाराज होकर लोगों ने  विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट के पक्ष में वोट किया. जिसके चलते एमएनएफ को नुकसान होता दिख रहा है. मिजोरम में  4,39,026 महिलाओं सहित कुल 8,57,063 मतदाता और  16 महिलाओं सहित 174 उम्मीदवार  मैदान में थे. मतदान के बाद जिन वोटों की आज बड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती जारी है.

वहीं मिजोरम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस  मिजोरम में तीसरे नंबर पर  हैं. यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ के बाद मिजोरम में कांग्रेस का जादू नहीं चल सका. हालांकि कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की है. यह भी पढ़े: Mizoram Election Results 2023: मिजोरम में MNF या ZPM किसकी होगी जीत, वोटों की गिनती शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

मिजोरम में चुनाव के बाद राज्य राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को एक साथ होने वाली थी. लेकिन लेकिन चुनाव आयोग ने लोगों के मांग के बीच मिजोरम में रिजल्ट की तारीख बदल कर चार दिंसबर कर दी. क्योंकि चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं.

7 नवंबर को डाले गए थे वोट:

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए  21  का आकंडा चाहिए. शुरूआती रुझान में के अनुमान के अनुसार मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार जा रही है.

एमएनएफ, जेडपीएम, बीजेपी, कांग्रेस थी मैदान में:

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने भाषाई अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, खासकर जहां रियांग और चकमा आदिवासी समुदाय मतदाता सूची में अधिक संख्या में हैं.

Share Now

\