रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने जताया शोक

देश के मौजूदा रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का शनिवार यानि आज सुबह निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि स्वयं पीयूष गोयल ने की. पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: देश के मौजूदा रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की मां चंद्रकांता गोयल (Chandrakanta Goyal) का शनिवार यानि आज सुबह निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि स्वयं पीयूष गोयल ने की. पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. ॐ शांतिः'

बता दें कि पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल बीजेपी (BJP) की नेता थीं. इसके अलावा वह माटुंगा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी थीं. चंद्रकांता गोयल की मौत से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बीजेपी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उनकी मौत पर शोक जताया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव: 24 घंटे में सबसे अधिक 139 लोगों की मौत, COVID-19 के मरीजों की संख्या 80229 हुई

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रिय पीयूष गोयल जी, माता-पुत्र का संबंध इस जगत का सबसे अनुपम नाता है. मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने परमधाम में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. ॐ शांति!

योगी आदित्यनाथ के अलवा भारतीय जनता पार्टी एवं कई अन्य पार्टी के नेताओं ने पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल की आकस्मिक मौत पर शोक जताया है.

Share Now

\