मुंबई. कोरोना (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बरकरार है. राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामलो की संख्या 70 हजार के पार चली गई है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Minister Aaditya Thackeray) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी मंत्री के लिए राजनीति करने का सही समय नहीं है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र को महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से सहयोग कर रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री लगातार इस लड़ाई में लगातार काम कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से महाराष्ट्र में अनलॉक 1 को लेकर बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि जून 2 या 3 से तरीके से हम लोगों को बाहर आने की छुट देंगे जिससे शारीरिक व्यायाम वो कर सकें. लेकिन इंडोर में जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 5 जून से दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी जो सड़कों पर हैं. इसके साथ ही 8 जून से ऑफिसों को 10 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी. यह भी पढ़ें-Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली सहित इन 4 राज्यों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जानें आपके राज्य का हाल
वहीं स्कूलों के खोलने के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि वे आम तौर पर जून में खुलते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर क्वॉरेंटाइन सुविधा में तब्दील हैं, इसलिए सरकार उन्हें नहीं खोल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मसले पर आगे की राह कैसे होगी इसे लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है.