Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली सहित इन 4 राज्यों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जानें आपके राज्य का हाल
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है. कुल कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की जान गई है. 95,527 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले 4 राज्यों से सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात शामिल हैं. इन चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1.3 लाख से अधिक है. इन चार राज्यों के अलावा कोरोना वायरस संक्रमण राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहा है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

महाराष्ट्र: देश में कोरोना का सबसे अधिक कहर (Maharashtra) में दिख रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 70 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में सोमवार को COVID-19 के 2,361 नए मामले सामने आए और 76 और लोगों की मौत हो गई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 70,013 जबकि मरने वालों की संख्या 2,362 हो गई है. अभी तक 30,108 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

तमिलनाडु: कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) है. राज्य में अब तक 23,495 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जबकि 13 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं और 184 मरीजों की मौत हुई है. सोमवार (1 जून) को संक्रमण के 1,162 नए मामले सामने आए. यह भी पढ़ें- दुनियाभर में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 62 लाख के पार, संक्रमण से 3.75 लाख लोगों की हुई मौत. 

दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामले 20,834 हो गए हैं. जिसमें से अब तक 8,746 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या बढकर 523 हो गई है.

गुजरात: महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य गुजरात (Gujarat) कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है. गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 17,200 मामले सामने आए हैं, जबकि 10,780 लोग ठीक हुए हैं और 1,063 मरीजों की मौत हुई है.