कांग्रेस ने अमेठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नामांकन के दौरान सुरक्षा में चूक का गंभीर का आरोप लगाया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र से संदिग्ध खतरे की जांच करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा विवरण से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. पत्र के जरिए राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद कांग्रेस ने आगे के चुनाव प्रचार के लिए राहुल की सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस ने अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त पत्र के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी मीडिया बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी भेजा.
हालांकि पूरे मामले में गृह मंत्रालय का कहना है कि एसपीजी ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी की जान को कोई खतरा नहीं है. जिस हरी लाईट की बात हो रही है वो कांग्रेस फोटोग्राफर के मोबाइल की थी. साथ ही गृह मंत्रालय ने साफ भी किया कि हमें अभी तक कांग्रेस से कोई पत्र नहीं मिला है.
MHA: Director SPG informed MHA that the “green light” shown in clipping was found to be that of a mobile phone used by AICC photographer, who was video graphing the impromptu press interaction of Rahul Gandhi near the collectorate in Amethi. (2/2) https://t.co/jNDX61Q7Y4
— ANI (@ANI) April 11, 2019
कांग्रेस ने राहुल की दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए गृहमंत्री को सुरक्षा में लापरवाही को लेकर ये पत्र लिखा है. कांग्रेस का आरोप है कि नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी जब पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी के सिर के हिस्से पर हरे रंग की लेजर लाईट से टार्गेट किया गया था.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़े रोड शो के बाद अमेठी में नामांकन किया था. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे. कांग्रेस ने इस घटना को बड़ी चूक बताते हुए सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.