अमरनाथ यात्रा को लेकर महबूबा मुफ्ती का बयान, कहा- इस बार की व्यवस्था कश्मीरियों के खिलाफ, सुरक्षा के नाम पर किया जा रहा है परेशान
महबूबा मुफ़्ती (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अमरनाथ यात्रा (AmarnathYatra) को लेकर विवादित बयान दिया है. महबूबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था इस बार कश्मीरियों के खिलाफ की गई है. इस्ससे स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में बहुत परेशानी हो रही है. मैं राज्यपाल से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध करना चाहूंगी.

महबूबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा "हम अमरनाथ यात्रा का समर्थन करते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कश्मीर के स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.' इससे पहले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को हुर्रियत नेताओं से बातचीत का राग भी अलापा है.

यह भी पढ़ें- हुर्रियत बातचीत को तैयार, बातचीत का मौका न छोड़े सरकार: महबूबा मुफ्ती

मुफ्ती ने हुर्रियत नेताओं से बातचीत का समर्थन करते हुए कहा कि, 'हुर्रियत के धड़े के द्वारा कहा जा रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार है. अगर हुर्रियत नेता बातचीत के लिए तैयार हैं, तो केंद्र सरकार को इस मौके को छोड़ना नहीं चाहिए. केंद्र सरकार को हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए.

बता दें कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी. समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा तीर्थस्थल पर इस साल की 45 दिवसीय वार्षिक हिंदू तीर्थयात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. श्रद्धालु इस पवित्र गुफा के लिए पारंपरिक पहलगाम मार्ग से या बालटाल मार्ग से पहुंचते हैं. तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं.