जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा है कि हुर्रियत (Hurriyat) का नरम धड़ा बातचीत के लिए तैयार है. अगर वे तैयार हैं तो केंद्र सरकार को इस अवसर का इस्तेमाल करते हुए हुर्रियत से बात करनी चाहिए. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर समस्या की समाप्ति के लिए अगर हुर्रियत के नेता बातचीत के लिए तैयार हैं तो भारत सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हुर्रियत के धड़े के द्वारा कहा जा रहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार कश्मीर समस्या खत्म करने के लिए अब आगे आना चाहिए. बता दें कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कश्मीरी नेतृत्व, नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दों के समाधान के लिए त्रिपक्षीय बातचीत की मांग की है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: फारुख अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान का किया समर्थन, कहा- हुर्रियत से हो बातचीत
Mehbooba Mufti, PDP: It is being said by the moderate faction of Hurriyat, that they are ready to talk. If Hurriyat is ready today to talk then Central govt should use this opportunity & must initiate to have a dialogue with Hurriyat. pic.twitter.com/IgxouFgU3i
— ANI (@ANI) July 7, 2019
दो दिन पहले हुर्रियत के सभी ग्रुप्स की एक मीटिंग हुई थी. इसमें सिविल सोसायटी, कुछ मुस्लिम प्रतिनिधि और कश्मीरी पंडितों ने हिस्सा लिया था. इस मीटिंग को कश्मीरी पंडितों के लिए हुर्रियत के बदलते रुख के तौर पर देखा जा रहा है. मीटिंग के बाद हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए रोडमैप बनाया जाना चाहिए.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 22 जून को साफ किया था कि हुर्रियत सरकार से बात करने के लिए तैयार है. कहा जा सकता है कि घाटी में हालात सुधरे हैं. पहले हुर्रियत बात करने को ही तैयार नहीं थी.