महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच हुई मीटिंग, सहयोगियों को सीटों के आवंटन पर की चर्चा

शिवसेना और बीजेपी नेताओं ने बुधवार को सीटों के बंटवारे पर पहले चरण की वार्ता की. इस बातचीत में संभावित सीटों पर चर्चा की गई जो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उनके सहयोगियों को आवंटित की जा सकती हैं. बैठक यहां महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के आवास पर हुई थी जिसमें पार्टी के नेता और वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवार और शिवसेना नेता सुभाष देसाई शामिल हुए.

देवेन्द्र फडणवीस व उद्धव ठाकरे (Photo Credtis PTI)

शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी नेताओं ने बुधवार को सीटों के बंटवारे पर पहले चरण की वार्ता की. इस बातचीत में मुख्यत: उन संभावित सीटों पर चर्चा की गई जो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उनके सहयोगियों को आवंटित की जा सकती हैं. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि कौन-सी पार्टी 288 सदस्यीय सदन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर काम करने के लिए आज बैठक का पहला दिन था. अभी यह तय नहीं हुआ है कि प्रत्येक पार्टी सहयोगियों के साथ कितनी सीटें साझा करेगी हालांकि कुछ सीटों पर चर्चा की गई.’’

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कुमारी शैलजा बनीं प्रदेश अध्यक्ष

बैठक यहां महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के आवास पर हुई थी जिसमें पार्टी के नेता और वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवार और शिवसेना नेता सुभाष देसाई शामिल हुए. कांग्रेस और राकांपा से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के बारे में पूछने पर पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘पार्टी उन सीटों पर विचार करेगी जहां मौजूदा विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं.’’

Share Now

\