मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- दलित वोट बांटकर पार्टी को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे चंद्रशेखर

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.

मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर पर दलित वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की है.

उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, "दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है. यह संगठन बीजेपी ने ही षड्यंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है."

उन्होंने आगे लिखा, "बीजेपी ने गुप्तचरी करने के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी.एस.पी. में भेजने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह षड्यंत्र विफल रहा. अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है. इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने देने की अपील की."

यह भी पढ़ें: मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर किया कटाक्ष, कहा- दोनों पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

गौरतलब है कि भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया था. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने मायावती से संपर्क किया था कि गठबंधन का प्रत्याशी यहां से उतारे तो हम तैयार हैं. लेकिन इस पर कोई जवाब ही नहीं मिला है."

Share Now

\