मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- चुनावी लाभ के लिए कर रहे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा...

मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की बिना पूर्व अनुमति के प्रधानमंत्री ने देश के नाम प्रसारण क्यों व कैसे किया जबकि देश में इमरजेंसी जैसे कोई हालात नहीं थे. यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है.

उन्होंने ट्वीट किया, "पिछले अनुभव साबित करते हैं कि भाजपा के नेतागण नये-नये तरीकों से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में माहिर व बदनाम रहे हैं और कल फिर बिना पूर्व अनुमति के ही पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया जबकि कोई इमरजेंसी नहीं थी. देश सांस रोके परेशान रहा. आयोग कृपया सख्ती करे."

यह भी पढ़ें: बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जिंदगी पर भी बनेगी बॉलीवुड फिल्म? ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार

उन्होंने आगे लिखा, "चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी के कल के भाषण की जांच हेतु कमेटी बनाना अच्छी बात है, किन्तु मूल प्रश्न यह है कि आयोग की बिना पूर्व अनुमति के पीएम ने देश के नाम प्रसारण क्यों व कैसे किया, जबकि देश में इमरजेंसी जैसे कोई हालात नहीं थे. यह चुनावी लाभ हेतु सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है."

Share Now

\