Maritime India Summit 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का किया उद्घाटन, बोले-हम समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल करेंगे
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 2 मार्च 2021. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राजधानी दिल्ली में मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 (Maritime India Summit 2021) का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे यकीन है कि हम समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समिट इस क्षेत्र से संबंधित कई हितधारकों को एक साथ लाता है. मुझे यकीन है कि हम समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल करेंगे.मोदी ने कहा कि इस मैरीटाइम इंडिया समिट के जरिए मैं दुनिया को भारत आने और हमारी वृद्धि प्रक्षेपवक्र का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। भारत समुद्री क्षेत्र में बढ़ने के लिए काफी गंभीर है. यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

ANI का ट्वीट-

पीएम ने कहा कि भारत सरकार डोमेस्टिक शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर मार्केट पर ध्यान दे रही है. डोमेस्टिक शिप बिल्डिंग को प्रोत्साहित करने के लिए हमने भारतीय शिपयार्ड के लिए शिप बिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंट्स पॉलिसी को मंजूरी दी.