दिल्ली में हालात खतरनाक, घुसपैठियों से बड़ा खतरा, यहां भी लागू हो NRC: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हालात खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं, अब ऐसे में दिल्ली में भी NRC लिस्ट बनाई जानी चाहिए ताकि यहां पर आए अप्रवासियों की पहचान की जा सके.
गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को असम की फाइनल NRC (Assam NRC) लिस्ट जारी की गई. अब इस तर्ज पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली में भी ऐसी लिस्ट बनाने की मांग की है. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हालात खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं, अब ऐसे में दिल्ली में भी NRC लिस्ट बनाई जानी चाहिए ताकि यहां पर आए अप्रवासियों की पहचान की जा सके. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में तिवारी ने कहा अवैध रूप से बसे अप्रवासी बड़ा खतरा बन गए हैं. हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे'. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार यह बात दोहराई कि वह पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली में NRC वाले बयान पर कांग्रेस ने मनोज तिवारी पर निशाना साधा है.
मनोज तिवारी के इस बयान पर कांग्रेस की महिला विंग ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है. ट्वीट में लिखा है, मनोज तिवारी जी! जन्म हुआ कैमूर में, पढ़े वाराणसी में, काम किया यूपी और मुंबई में, चुनाव लड़े गोरखपुर और दिल्ली में और बात कर रहे हैं दिल्ली से अप्रवासियों को बाहर करने की'. बता दें कि असम सरकार ने जो एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की है उसमें 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों के नाम शामिल हैं और 19 लाख से अधिक लोगों को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
दिल्ली में भी लागू हो NRC-
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 2020 के फरवरी में पूरा हो रहा है. साल के आखिरी महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव की हार से सबक लेकर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति तैयार कर रही है. केजरीवाल सरकार हर हाल में सत्ता वापसी चाहती है. वही बीजेपी राज्य में अपना वनवास खत्म करने के लिए मेहनत कर रही है.