मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद खराब, ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं: गोवा डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो
मनोहर पर्रिकर और माइकल लोबो (Photo Credits: ANI)

गोवा (Goa) विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी (BJP) विधायक माइकल लोबो (Michael Lobo) ने शनिवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की हालत बेहद खराब है और उनके ठीक होने की उम्मीद कम है. उन्होंने कहा कि आपात बैठक (Emergency Meeting) इसलिए बुलाई गई थी क्योंकि शुक्रवार रात से मनोहर पर्रिकर की हालत बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और डॉक्टरों का कहना है कि वो जल्द ठीक नहीं होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आपात बैठक 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर भी बुलाई गई थी. लोबो ने कहा कि फिलहाल नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

माइकल लोबो ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो ठीक हो जाएं लेकिन उनके ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है. वे बहुत बीमार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मनोहर पर्रिकर को कुछ होता है तो नया मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा. यह भी पढ़ें- गोवा: कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, कहा- मनोहर पर्रिकर की सरकार अल्पमत में

इससे पहले बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने कहा था कि मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है. डॉक्टर उनकी नियमित जांच कर रहे हैं. पर्रिकर को फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी.