मनोहर पर्रिकर का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे गोवा के मुख्यमंत्री

मनोहर पर्रिकर अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे और पणजी में डोना पौला में स्थित अपने निजी आवास में रह रहे थे.

मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: IANS)

गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का रविवार शाम को निधन हो गया. वह 63 साल के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर के मनोहर पर्रिकर की निधन की जानकारी दी. उधर, सोमवार को सुबह 11 बजे मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इससे पहले रविवार शाम को ही मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य (Health) लेकर गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से ट्वीट किया गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. डॉक्टर अपनी भरपूर कोशिश कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स उन्हें बचाने में असफल रहे. इससे पहले शनिवार को गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो (Michael Lobo) ने बताया था कि मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद खराब है और उनके ठीक होने की उम्मीद कम है.

मनोहर पर्रिकर अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic Cancer) से पीड़ित थे और पणजी (Panaji) में डोना पौला में स्थित अपने निजी आवास में रह रहे थे. मनोहर पर्रिकर को फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. तब से उनका इलाज गोवा, मुंबई और दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा था. मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे. यह भी पढ़ें- गोवा: कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, कहा- मनोहर पर्रिकर की सरकार अल्पमत में

मनोहर पर्रिकर का जन्म साल 1955 में गोवा के मापुसा गांव में हुआ था. अक्टूबर, 2000 में गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए सत्ता तक पहुंच बना ली और मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. मनोहर पर्रिकर नवंबर 2014 से मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे.

Share Now

\