लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का रविवार शाम को निधन हो गया. पर्रिकर अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने अपने गृह राज्य गोवा में ही अंतिम सांस ली. शनिवार से ही उनकी तबियत बेहद खराब थी. उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था. आखिरकार रविवार शाम को उनका निधन हो गया. वैसे 2017 में गोवा के मुख्यमंत्री बनने से पहले पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री थे. 2016 में पाकिस्तान (Pakistan) पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के दौरान पर्रिकर ही देश के रक्षा मंत्री थे. ऐसा भी बताया जाता है कि पर्रिकर इस पूरे ऑपरेशन को खुद रातभर मॉनिटर कर रहे थे.
बता दें कि उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर 2016 की दरम्यान रात में POK में घुसकर हमला किया था. इसके जरिए पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड को ध्वस्त किया गया था. इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए थे. साथ ही सेना ने आतंकी शिविरों को तबाह किया था. यह भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर का निधन: गडकरी-सहवाग-गहलोत समेत कई दिग्गजों ने दी गोवा के CM को श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार शाम को ट्वीट कर के मनोहर पर्रिकर की निधन की जानकारी दी. मनोहर पर्रिकर 63 साल के थे. मनोहर पर्रिकर को फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. तब से उनका इलाज गोवा, मुंबई और दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा था. मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे.