मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 60वीं बार देशवासियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हुए (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 दिसंबर यानि रविवार को 'मन की बात' (Mann ki Baat) के 60वें संस्करण के जरिए देशवासियों के सामने रूबरू होंगे. बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. आप इस कार्यक्रम को आल इंडिया रेडियो (All India Radio), दूरदर्शन चैनल, नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर लाइव सुन और देख सकते हैं. वहीं जिन श्रोतागण के पास इन जनमाध्यमों या समय की कमी है वो 1922 पर मिस्ड कॉल देकर 'मन की बात' कार्यक्रम को सुन सकते हैं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी हर महीने की आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हैं. पिछले संस्करण में उन्होंने NCC कैडेट्स के साथ अपनी बातचीत को साझा किया था और साथ ही अयोध्या फैसले पर जनता के रुख की तारीफ की थी.

यह भी पढ़ें- मन की बात 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अयोध्या मामले पर धैर्य और परिपक्वता दिखाने के लिए देशवासियों को साधुवाद

पीएम मोदी ने पिछले संस्करण में कहा कि अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है. देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुझे कभी भी राजनीति में आने की इच्छा नहीं थी, लेकिन अब मैं इसका हिस्सा हूं, तो मैं लोगों के लिए काम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं.'

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद उसी साल अक्टूबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, इसके तहत पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को जनता से रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम के रूप में सीधे संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था.