पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा- असाघारण रूप से प्रतिभावान महिला थीं

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक महान सांसद और असाधारण रूप से प्रतिभावान थीं. सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को हृदयाघात के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुषमा स्वराज को अर्पित की विदाई (Photo Credits : Twitter/ANI)

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक महान सांसद और असाधारण रूप से प्रतिभावान थीं.

पूर्व प्रधानमंत्री ने बयान दिया, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन से आश्चर्यचकित हूं. जब वह लोकसभा में विपक्ष की नेता थीं, उस समय की मेरी उनसे जुड़ी काफी यादें हैं." उन्होंने आगे कहा, "वह काफी सम्माननीय नेता थीं, जिनका सम्मान पार्टी से परे भी सभी करते थे. वह एक महान सांसद और केंद्र सरकार की असाधारण रूप से प्रतिभावान मंत्री थीं."

यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की शिकायत, कहा- साथ लंच करने वादा नहीं किया पूरा

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आजाद ने बयान दिया, "बहन सुषमा स्वराज की असमय मृत्यु से काफी स्तब्ध हूं. वह बहुत अच्छी इंसान थीं, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा." सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को हृदयाघात के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

Share Now

\