राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, CM अशोक गहलोत ने दी बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया है. इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर के डॉ. मनमोहन सिंह को बधाई दी. अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देता हूं.'

अशोक गहलोत और मनमोहन सिंह (Photo Credits: ANI)

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) को राजस्थान (Rajasthan) से निर्विरोध राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य चुना गया है. इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर के डॉ. मनमोहन सिंह को बधाई दी. अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देता हूं.' इसके अलावा राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin pilot) ने भी ट्वीट कर के बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को हार्दिक बधाई. आपके लंबे और बेदाग अनुभव से प्रदेश निश्चित ही लाभान्वित होगा. आज हम समस्त प्रदेशवासी आपको प्रतिनिधि के रूप में पाकर गौरवान्वित हैं.'

ज्ञात हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने राजस्थान से राज्यसभा के उपचुनाव के लिए 13 अगस्त को जयपुर में नामांकन पत्र दाखिल किया था. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है जिनका जून में निधन हो गया था. यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस के मुख्यंमत्रियों से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा

गौरतलब है कि डॉ. मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होते रहे. वह 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे और 2004 से 2014 तक लगातार दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहे.

Share Now

\