मणिशंकर अय्यर ने कहा- कांग्रेस पार्टी में उनकी हैसियत चवन्नी की भी नहीं, उन्हें कोई नहीं पूछता
मणिशंकर अय्यर के सदस्यता वापस लेने के बाद राजनीति में मचे बवाल के बाद खुद इन्होंने एक बयान देते हुए कहा है कि पार्टी में उनकी हैसियत चवन्नी भर की भी नही है. उन्हें पार्टी में कौन पूछता.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में निलंबित कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर का निलंबन शनिवार को रद्द करते हुए उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया. अय्यर के निलंबन वापस लेने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि अय्यर का निलंबव वासप लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का अपमना किया है. वही अपने निलंबन वापसी के एक दिन बाद मणिशंकर अय्यर ने बयान देते हुए कहा है कि पार्टी में उनकी हैसियत चवन्नी के बराबर है. उन्हें पार्टी में पूछता ही कौन है.
रविवार को इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी मणिशंकर अय्यर के बिना अब तक अधूरी थी. उनके आने के बाद पार्टी दूबारा से पूरी हो गई है.
बाते दें कि साल 2017 में के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी के खिलाफ अपशब्द भाषा के इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. अय्यर का इस बयान का राजनीतिक गलियारें मे कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा .पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान इस मुद्दें को उठाकर लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की थी. कांग्रेस को इससे नुक्सान भी हुआ था