Manipur Lok Sabha Exit Poll Results 2019: मणिपुर में खुला बीजेपी का खाता, यहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे
मणिपुर राज्य में लोकसभा की 2 सीटें हैं, जिनमें आंतरिक मणिपुर (Inner Manipur) और बाहरी मणिपुर (Outer Manipur) सीट शामिल हैं. साल 2014 में ये दोनों ही सीटें Congress ने जीती थीं. हालांकि मार्च 2017 विधानसभा चुनाव में राज्य की 60 में से 21 सीटें जीतकर BJP ने यहां नागा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार MLA और लोक जनशक्ति पार्टी के एक विधायक की मदद से सरकार बनाई.
इससे पहले BJP ने मणिपुर विधानसभा में कभी कोई सीट नहीं जीती थी. मगर लोकसभा चुनाव के समीकरण कुछ अलग हैं. फरवरी में खत्म हो चुके नागरिक संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) की वजह से यहां BJP के खिलाफ काफी विरोध है. उत्तर पूर्वी इस राज्य में बीजेपी, कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. इस बार आम चुनाव में यहां करीब 80 फीसदी मतदान हुआ. आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े.
टाइम्स नाउ-
बीजेपी:01
कांग्रेस:01
अन्य:00
Aaj Tak:
बीजेपी:02
कांग्रेस:00
अन्य:00
News 18-
बीजेपी:01
कांग्रेस:01
अन्य:
मणिपुर में इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबल कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. बीजेपी ने 2017 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस को हराने के साथ ही सत्ता संभाली थी. बीजेपी के एनबी सिंह फिलहाल मणिपुर के मुख्यमंत्री हैं. बता दें कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री एमके सिंह थे. वह कांग्रेस पार्टी से चुने गए थे. राज्य में पांच बार कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही है.