Manipur Exit Poll Result: मणिपुर में CM बीरेन की होगी वापसी? जानें किसको कितनी मिल सकती हैं सीटें
(Photo Credit : Twitter)

Manipur Exit Poll 2022:  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. इन राज्यों में मणिपुर भी शामिल है. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे (Assembly Election  Results 2022) 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले चैनलों ने Exit Poll के नतीजे जारी कर दिए हैं. मणिपुर में बहुमत के लिए 31 सीटें होनी जरूरी हैं. तो आइए जानते हैं क्या कहती है सर्वे एजेसिंया...

एबीपी सी वोटर ABP C-Voter

एबीपी सी वोटर (ABP C-Voter) के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी 23 से 27 सीटें पा सकती है. वहीं कांग्रेस 12 से 16 सीटों पर कब्जा कर सकती है. NPP के खाते में 10 से 14 सीटें जा सकती हैं. साथ ही अन्य की झोली में 3 से 7 सीटों के जाने का अनुमान हैं. सर्वे के दौरान मणिपुर में 5,269 लोगों से बातचीत की गई. इस दौरान 95 प्रतिशत कॉन्फिडेंस इंटरवल यानी विश्वास अंतराल के साथ प्रोजेक्शन दर्ज किया गया.

इंडिया टुडे My Axis Poll में बीजेपी को बहुमत

इंडिया टुडे माई एक्सिस पोल 2022 (India Today My Axis Poll 2022) के मुताबिक मणीपुर विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 33 से 43 सीटें मिल सकती है. यानि की इस सर्वे में भी बीजेपी बहुमत का आकड़ा पार करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस की झोली में महज 4 से 8 सीटें जा सकती है. NPP भी 4 से 8 सीटों पर बाजी मार सकती है. अन्य के खाते में 6 से 15 सीटे जा सकती है.

CNN News 18

CNN News 18 के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी 32 से 38 सीटें पाकर बहुमत से सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 12 से 17 सीटों पर सिमट सकती है. एनपीपी NPP की बात करें तो उसे 2 से 4 सीटें मिलने के अनुमान है. वहीं बात करें अन्य की उनके खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं.

P-MARQ के एग्जिट पोल में मणिपुर में भाजपा को पूर्ण बहुमत

P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में भाजपा को 27-31 सीटें, कांग्रेस को 11-17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं एनपीपी को 6-10 सीटें व अन्य को 5-13 सीटें मिलने के अनुमान हैं.

जन की बात Exit Poll

जन की बात के मुताबिक मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 23 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस 10 से 14 सीटों पर सिमट जाएगी. NPP के खाते में 5 से 8 सीटें जा सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 8 से 9 सीटों के मिलने की उम्मीद है.

इंडिया न्यूज - मणिपुर में BJP को 23 से 28 सीटें मिलने का अनुमान

इंडिया न्यूज का सर्वे कहता है कि मणिपुर में बीजेपी को 23 से 28 सीटें मिलने के अनुमान हैं. वहीं कांग्रेस 10 से 14 सीटों पर कब्जा कर सकती है.

मणिपुर में 13 से 29 फीसदी उम्मीवार दागी रिकॉर्ड वाले हैं. यहां 265 में 53 उम्मीदवारों पर मुकदमा चल रहा है. वर्तमान में मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. ऐसे में इससे पहले राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

बात करें अगर मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव की तो इसमें कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के खाते में 21 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. 2017 विधानसभा चुनाव नगा पीपल्स फ्रंट ने 4, नेशनल पीपल्स पार्टी  ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने एक सीट हासिल की थी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर पाई थी.

2022 में मणिपुर में भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनकी सरकार के खिलाफ गंभीर सत्ता विरोधी लहर देखी गई थी. वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से मणिपुर के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 73 वर्षीय ओकराम इबोबी सिंह पार्टी की ताकत और कमजोरी दोनों हैं.  मणिपुर में सबसे अहम चुनावी मुद्दा अफस्पा रहा.